Happy Teachers Day To Life By RJ Vashishth

Happy Teachers Day To Life By RJ Vashishth


Happy Teachers Day To Life By RJ Vashishth

 

रोते हर हसते कैसे है ये माँ ने सिखाया..

साइकिल से गिरके उठते कैसे है ये पापा ने सिखाया...

दुसरो की बहन को भी सही नज़र से देखना है ये छोटी ने सिखाया..

बचपने को पचपने तक ज़िंदा रखना है ये पड़ोसन विहा ने सिखाया..

दिल ही तो टूटा है तो क्या हुआ ये नई नवेली Girlfriend ने सिखाया..

ज़िन्दगी से एक इंसान ही तो छूटा है ये उसी नई नवेली ने छोड़ के सिखाया..

एक तरफ़ा इश्क़ दर्द भी, सुकून भी, सजा भी, मज़ा भी ये मायशा ने सिखाया..

दिल अगर टूटेगा नहीं तो कोई जोड़ेगा कैसे ये एक जाने पहचाने से अजनबी ने सिखाया..

रास्ते पे बैठे फटे हाल कपडे में कैसे मुस्कुराते है ये उस फ़क़ीर ने सिखाया..

पेट भरने के लिए भीख नहीं मांगनी, काम करना है ये Pakwaan Cross Road के Vendor ने सिखाया..

किसी को प्यार करते हो खुल के बयाँ करो, हर रोज़ करो, हर बार करो बिना थके करो बस करो ये कात्या ने सिखाया..

मेरा दिन कैसा भी गया हो Good Morning तो तबला तोड़ ही करूँगा, अंदर से हो ना हो, बाहर से मुस्कुराता रहूँगा ये उस Security Guard ने सिखाया..

दोस्त कितना भी बड़ा क्यों ना हो जा, अगर हमारे साथ होगा तो School वाला दोस्त ही होगा ये 6 महीने में शायद ही मिलते दोस्तों ने सिखाया..

दोस्ती किसी भी Age में, किसी भी परवरिश वाले Unexpected Choices वाले लोगो से भी होती है ये दिन में 6 बार मिलते दोस्तों ने सिखाया..

दुसरो की तारीफ करो ना करो Bitching ज़रूर करना ये Thankfully कभी ना बने दोस्तों ने सिखाया..

और उसी सीख को Flush करके अच्छा लगे तो मुँह पे बोलो, बुरा लगे तो Avoid करो ये कभी ना छूटने वाले सच्चे दोस्तों ने सिखाया...




Comments