Theek Hai, Theek Hai By RJ Vashishth

Theek Hai, Theek Hai By RJ Vashishth


Theek Hai, Theek Hai By RJ Vashishth

 

एक सवाल है तुमसे..

यूँ दिन रात Phone कि Screen पे क्या ताकते रहते हो..

किसका चेहरा है जिसे यूँ देखते रहते हो..

खुद के चेहरे को जो Front Camera On करते ही थोड़ा डरावना सा है..

या फिर किसी और को जो Screen Shots के Folder में उड़ते परवाना सा है..

किसका चेहरा है?

खुद का है तब तक ठीक है..

पर अगर वो परवाना है..

तो शमा कि तरह उसको भी गवाना है..

और अगर खुद को गवाना है..

तो ख़ुशी का हर आलम गवारा है..

तो हां खुद का है तो ठीक है..

पर एक बात बताओ चेहरे का ये Expression क्यों Week है..

दिल का हाल तो ठीक है..

या फिर Blue Tik  और No Reply कि चीख है..

एक सवाल है तुमसे..

यूँ Phone कि Screen पे क्या ताकते रहते हो..

किसी का चेहरा है जो यूँ देखते रहते हो..

एक बार Phone कि Gallery में उस पुराने वाले तुम को देखना..

कितना खुश था कभी, ना रहता गुमसुम को देखना..

और ये सीखना कि Folder गलत था चेहरा नहीं..

यादे सही थी, उन यादो का पहरा नहीं..

इंतज़ार सही था पर इंतज़ार का केहरा नहीं..

सही हो या गलत वक़्त है, जो कभी ठहरा नहीं..

सीखना कि फोल्डर गलत था चेहरा नहीं..

ठीक है, ठीक है, बस एक सवाल है..

यूँ Phone कि Screen पे क्या ताकते रहते हो..

किसका चेहरा है जिसे यूँ देखते रहते हो..  




Comments