International Men’s Day By RJ Vashishth

International Men’s Day By RJ Vashishth


International Men’s Day By RJ Vashishth

 

छोटे थे तब लड़का होकर लड़की जैसे ना रोने का Pressure..

रोने में भी Gender Biasd बन जाओ उस गलत सीख का Pressure ..

Height, Body अच्छी होनी चाहिए उसका Pressure ..

वो हो ना हो पर Body का वो Part तो बड़ा होना ही चाहिए उसका Pressure ..

दाढ़ी मूछ कि खेत असल हो उसका Pressure..

माथे पे LIfe Time अच्छी फसल हो उसका Pressure..

रोना आये तो आँखों में कचरा चला गया है वैसे कहने का Pressure..

और अगर खुल के रो भी लिया तो नामर्द है साला, उस कलंक के डर का Pressure..

GF के साथ Dinner पे जाओ तो Bill Pay करो

Girl As Friend के साथ Dinner पे जाओ तो भी Bill Pay करो..

अरे भाई मेरी Salary कम है, Pocket Money नम है

इस नन्ही सी जान पे ज़रा सा तो रेहम करो..

बातो में ज़रा सी नज़ाकत है मीठा है साला..

चाल में अलग सी हरकत है मीठा है साला..

चलो ये तो अच्छा है कि मीठा कहा यानी मर्द तो कहा..

कुछ लोग तो उससे भी परे है..

अरे दूसरे लड़के से मार खा के गया नामर्द साला..

अरे लड़की से मार खा के गया नामर्द साला..

किसी भी इंसान के पास कुछ होने या ना होने से वो मर्द नहीं बनता.. 

वो मर्द बनता है अपने Behavior से, दुसरो को Respect करने के Attitude से..

कुछ लोगो के पास Organ ना होने के बावजूद भी वो मर्द होते है..

और कुछ लोगो के पास Organ होने के बावजूद भी वो मर्द नहीं होते अपनी हरकतों कि वजह से.. 




Comments