Pehle Jaisi Baat By RJ Vashishth
अब हमारे
बीच
वो
पहले
जैसी
बात
नहीं
होती..
सारी रात
जागते
रहते
पर
बात
हो
वैसी
रात
नहीं
होती..
अब हमारे
बीच
वो
पहले
जैसी
बात
नहीं
होती..
पहले इंतज़ार
रहता
था
11 बजने
का..
झूटी मुठी
उबासियाँ
लेकर
कमरे
में
जाने
का..
Lights Off करके
धीमी
आवाज़
में
बात
करने
का..
और Good Night कहने
के
बाद
भी
एक
और
घंटा
बात
करने
का..
पहले इंतज़ार
रहता
था..
पर अब
Online रहने
के
बावजूद
भी
दिल
से
कुछ
Offline से
हो
चुके
है..
एक दूसरे
का
हक़
पाते-
पाते
एक
दूसरे
को
ही
खो
चुके
है..
ना बोल
के
भी
सब
कुछ
बोलते
अल्फाज़ो
का
बोझ
कुछ
यूँ
ढो
चुके
है..
की रिश्ते
की
झुकी
कमर
को
संभालने
का
अब
जज़्बा
ही
खो
चुके
है..
खलती है
बातें
दिल
में
होने
के
बावजूद
सन्नाटे
का
होना
खलता
है..
बहुत कुछ
कहने
को
है
पर
Hmm, और?,
बस
कुछ
नहीं,
जैसी
बातो
का
होना
खलता
है..
माना की
ढलता
है
हर
रिश्ते
का
सूरज,
शाम
आने
पे
ढलता
है..
पर वक़्त
गुज़रते-
गुज़रते
सूरज
के
साथ
रिश्ता
भी
क्यों
पिघलता
है..
अब तो
डरता
है,
ऐसा
जब
बारी-
बारी
होता
है
तो
दिल
डरता
है..
सब कुछ
होके
भी
कुछ
ना
होने
का
दावा
करता
है..
डरता है
ये
दिल,
डरता
है...
जानता हूँ
मैं
ये
वक़्त
भी
गुज़र
जाएगा..
बिलकुल वैसे
जैसे
वो
वक़्त
भी
गुज़र
गया..
वैसे ही
ये
वक़्त
गुज़र
जायेगा
जानता
हूँ
मैं..
बस इतना
है
कि
फिर
से
उसी
इंसान
के
लिए
धड़कने
कि
हिम्मत
तो
नहीं
लेके
जायेगा
ना..
उनकी आँखों
में
खुद
को
देखने
कि
ख़्वाहिश
तो
नहीं
लेके
जायेगा
ना..
जिस छुअन
से
अपनापन
था,
उसी
छुअन
से
अब
परायेपन
का
एहसास
तो
नहीं
आएगा
ना..
कांच जैसे
इस
दिल
पे
आई
दरार
कि
याद
तक
से
रिश्ता
फिर
से
तो
नहीं
बिखर
जायेगा
ना..
बस इतना
है
अब
हमारे
बीच
वो
पहले
जैसी
बात
नहीं
होती..
सारी रात
जागते-
जागते
बात
हो
वैसी
बात
नहीं
होती..
हमारे बीच
अब
वो
पहले
जैसी
बात
नहीं
होती...
Comments
Post a Comment
Thank You for Your Comment