Milne Do Use Uski Mohabbat Se by Goonj Chand
के बाल है बिखरे हुए पाओ में चप्पल नहीं है,
लगता है घर में बिन बताये आयी है…
और मिलने दो उसे उसकी मोहब्बत से,
वो बड़ी उम्मीदों के साथ आयी है…
पैसे की उसे ख्वाईश नहीं वो तो रहिसि पीछे छोड़ आयी है…
और जो कसमे खाई थी इन दोनों ने मिलकर,
ये तो बस उन कसमो को निभाने आयी है…
और मिलने दो उसे उसकी मोहब्बत से,
वो बड़ी उम्मीदों के साथ आयी है….
तुम्हारे इस बेज़ान से माकन को वो घर बनाने आयी है…
और तुम्हारी बहु बनने की ख्वाईश में,
वो बेटी का रिश्ता बहोत पीछे छोड़ आयी है…
तोह मिलने दो उसे उसकी मोहब्बत से,
वो बड़ी उम्मीदों के साथ आयी है…
पछताई तो होगी वो अपने घरवालों को पीछे छोड़ कर,
पर तुम्हारे बेटे के लिए वो अपना सब कुछ छोड़ आयी है…
और मिलने दो उसे उसकी मोहब्बत से,
वो बड़ी उम्मीदों के साथ आयी है…
के बाल है बिखरे हुए पाओ में चप्पल नहीं है,
लगता है घर में बिन बताये आयी है…
और मिलने दो उसे उसकी मोहब्बत से,
वो बड़ी उम्मीदों के साथ आयी है…
Comments
Post a Comment
Thank You for Your Comment