Kash Main Tere Jaisi Ho Jaon by Goonj Chand
करके अनदेखा तेरा प्यार मैं भी अपने आप में ही खो जाऊ…
और काश मैं तेरे जैसी हो जाऊँ…
के हर पल तुझे याद करके अपना टाइम न वेस्ट करू…
और बैठा हो जब तू अकेला तो मैं भी कूल माइंड से रेस्ट करू…
तेरे उलझे हुए बालो को यूं बार बार न सुलझाऊँ…
और काश, काश मैं तेरे जैसी हो जाऊँ…
गुस्सा हो जब तू मुझसे की तुझे गुस्सा ही छोड़ दू…
बिना गलती हर बार सॉरी बोलकर मैं भी अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट छोड़ दू…
तेरे हंड्रेड मैसेज करने पर भी में बिजी थी यह कहकर तुझे बहला दू…
और काश, काश मैं तेरे जैसी हो जाऊँ…
मिलने की जब बात करे तू मैं लाख बहाने पैदा करू…
बिना बात के रीज़न बना प्यार का में भी सौदा करू…
तेरी लाख कसम देने पर भी में टस से मस न हो पाउ…
और काश, काश मैं तेरे जैसी हो जाऊँ…
खुद में खुश रहने की आदत मैं भी चल डाल लू…
और तेरी हर बात को इग्नोर करने की भी अब में थान लू…
अब तेरे जैसा बनना है फिर चाहे बेवफा कहलाऊ…
और काश, काश मैं तेरे जैसी हो जाऊँ…
Comments
Post a Comment
Thank You for Your Comment