Mohabbat Se Azaad Karte Hain by Tejveer Singh

Mohabbat Se Azaad Karte Hain by Tejveer Singh


Mohabbat Se Azaad Karte Hain by Tejveer Singh

 

वक्त ने करवट क्या ली, अपने तक बदल गये…

गैरो का जुबां पे जिक्र तक ना था,फिर भी भडक गये…

इल्जाम दु तो बता किसको दु, जिसे सब कुछ पता था,वो भी मुकर गये…

बडा हैरान हु ये बदलते चेहरे देखकर,प्यार से आये गिरगिट क़ी तरह रंग बदल गये…

मेहफिलो मे आते हो,बडे सजते संवरते हो, कुछ तुम बदल गये कुछ हम बदल गये…

 

खुदा मालिक सुना है तेरी लाठी में बडी जान है….

गर सच है ये बात तो बता क्यो जिंदा है वो जुबान, जो बदजुबान है….

आज के हालात को देखकर, खुदा तु भी सोचता होगा…

क्यो बनाय इंसा मैने, तु भी बंद कमरे मे मेरी तरह चीखता होगा…

जब खुदा के बस से बाहार हुई ये बात,तो हर घर में दो भगवान रख दिये..

एक माँ को जन्नत का दर्जा दिया, दूजा बाप को आसमां कर दिये…

बाँटने वाले बडा गल्त बाँटा तुने,

किसी को चल्लु भर ना दिया किसी का संदूक भर दिये…

 

क्या करोगे जब मेरे नाम के शक्स से तुम्हारी मुलाकात हो…

उस वक्त तेज आंधी के साथ धडाधड बरसात हो…

तभी अचानक तुम्हारे जेहेन में मेरा ख्याल जाये,

अब देखना है के तुम्हारा क्या हाल हो…

 

फकत तेरी याद में डूब कर भरपूर पीता हु…

कभी हँसता हु, तो कभी रोता हु….

बडी फिक्र थी तुझे मेरी कि मै तुझसे दूर ना हो जाऊ,

अब मै जान कर हकीकत तेरी अपने होंठ सींता हु…

करता भी तो क्या करता, फकत मुँह बंद रखने के अलावा,

अब हर रोज तेरी यादो को गले लगाकर जीता हु…

रातो को नींद गई, तो शुक्र है अल्लाह का,

गर खुल गयी आँख, तो रातो को उठकर पीता हुँ….

 

बडी मोहब्बत थी, मुझे तुम से तुम्हे मुझसे,

आओ इस राज को दफन करते है…

कल आना मेरे जनाजे पर हम तुमसे रुखसत करते है…

जाओ मिटा दो सब सबूत मेरी मोहब्बत के,

जाओ हम तुम्हे अपनी मोहब्बत से आजाद करते है…

 

क्यु बदल जाते है आखिर में मोहब्बत करने वाले…

क्यु साथ नही देते, वो पत्थर दिल वाले…

छोटी सी गल्तियो पर लोग किनारा कर जाते है…

वो प्यार को पैरो तले रौंदकर आगे निकल जाते है…




Comments