Ek Aadmi Hai Jo Mujhe Mujhse Jyada Pyar Karta Hai By Vihaan Goyal

Ek Aadmi Hai Jo Mujhe Mujhse Jyada Pyar Karta Hai By Vihaan Goyal


Ek Aadmi Hai Jo Mujhe Mujhse Jyada Pyar Karta Hai By Vihaan Goyal

 

जो मेरी ख़्वाहिशों को पूरा करने के लिए अपनी ज़रूरतों से इंकार करता है..

एक आदमी है जो मुझे मुझसे ज़्यादा प्यार करता है...

 

स्कूटर पर स्कूल नहीं जाया करता था मैं..

आधे रास्ते में उतर जाया करता था मैं..

पापा मुझे शर्म आती है आपसे गाड़ी नहीं ली जाती है..

जो अपनी FD तुड़वाकर Gift मुझे Car करता है..

एक आदमी है जो मुझे मुझसे ज़्यादा प्यार करता है...

 

अपनी नींद कभी ना ज़ाया करता था मैं..

उसके आने से पहले सो जाया करता था मैं..

लेकिन आज जब भी मुझे Office से घर आने में देर हो..

तो ठीक उसी Dinning Table पर बैठ कर मेरा इंतज़ार करता है..

एक आदमी है जो मुझे मुझसे ज़्यादा प्यार करता है...

 

उसका चश्मा ठीक करवाने से पहले सौ बार क्यों सोचता हूँ मैं..

फिर एक खर्चा बढ़ गया कहकर बालो को क्यों नोचता हूँ मैं..

कैसे भूल गया जो मुझे नया Mobile दिलाने के लिए,

अपना Scooter बेच कर खुद को घंटो बस का सफर तय करने के लिए हँसकर तैयार करता है..

एक आदमी है जो मुझे मुझसे ज़्यादा प्यार करता है...

 

उसकी Achievemant Trophy जब मुझसे टूटी तो माँ बेलन लेकर मरने भागी,

तो उसे छोटी सी गलती बता कर नज़रअंदाज़ करता है..

और आज जब एक Crockery का Impoted Glass उससे टूट गया,

तो उसकी बहु ने सौ बाते सुनाई..

और उसका ये बेटा वहां दूर खड़ा होकर,

अपने बाप की हो रही ज़िल्लत को चुपचाप स्वीकार करता है..

थू है ऐसे बेटे पर, अगर आज भी ऐसा कोई कहदे तो हूंकार भरता है..

एक आदमी है जो मुझे मुझसे ज़्यादा प्यार करता है...

 

अपनी इच्छा पूर्ति के लिए हम भगवान को भी तो प्रसाद चढ़ाते है..

अलग-अलग जतन करके उन्हें मनाते है..

किसी के कान में तो किसी की मंदिर की सीढ़ियों पर पलटी खा कर अपनी ज़रूरते बताते है..

लेकिन ये बिना मुझसे पूछे और बिना मुझे जताये मेरी चाह पूरी हर बार करता है..

एक आदमी है जो मुझे मुझसे ज़्यादा प्यार करता है...

 

अपनी ख़ुशी इसे कभी भी नज़र नहीं आती, जब भी कभी मेरी बात है आती..

मुझे अगर हलकी सी खरोच भी निकल जाये ना तो इसकी चीख है निकल आती..

मेरा बेटा मेरी दुनिया, ये ऐलान हर बार करता है..

एक आदमी है जो मुझे मुझसे ज़्यादा प्यार करता है...




Comments